Advertisement

वेस्टर्न रेलवे के यात्री को पानी नहीं, प्यासे यात्रा करने को मजबूर


वेस्टर्न रेलवे के यात्री को पानी नहीं, प्यासे यात्रा करने को मजबूर
SHARES

वेस्टर्न रेलवे ने चर्चगेट से लेकर विरार तक आईआरसीटीसी की सहायता से पानी वेंडिंग मशीन लगवाया था। इसका उद्देश्य था कि इस मशीन की सहायता से यात्रियों को शुद्ध पानी सस्ते में मिलेगा। लेकिन रेलवे की लापरवाही और अपर्याप्त मैन पॉवर के कारण कई मशीनें काम नहीं कर रहीं हैं।

वेस्टर्न रेलवे ने चर्चगेट से लेकर विरार तक 20 वाटर वेंडिंग मशीन की स्थापना की थी। रेलवे यात्रियों को मात्र 2 रूपये में 300 मिलीलीटर से लेकर 25 रुपए में 5 लीटर तक पानी उपलब्ध करा रहा था लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते कई मशीने बंद पड़ गई हैं। इससे मजबूर होकर यात्री इस भीषण गर्मी में रेल नीर से 15 रूपये प्रति लीटर की दर से महंगे दरों में पानी खरीदने को मजबूर हैं जबकि कई यात्री प्यासे ही यात्रा करने को बेबस हैं।

जिन रेलवे स्टेशनों में यह वेंडिंग मशीन कार्य कर रही है वहां यात्रियों की भारी भीड़ लगती है।ख़राब मशीनों को लेकर यात्रियों ने कई बार रेलवे प्रशासन से शियत भी की लेकिन रेलवे का उदासीन रवैया ही सामने आया।

राजू दलवी नामके एक यात्री का कहना है कि रेलवे ने इस मशीन को लगाया था कि ताकि गर्मी में यात्रियों को प्यासा न रहना पड़े, लेकिन ऐन गर्मी में मशीनों के बंद होने से यात्रियों प्यासा ही रहना पड़ रहा है।

इस मामले में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक आरती सिंह परिहार का कहना है कि वाटर वेंडिंग मशीन के देखभाल के लिए एक व्यक्ति है, मशीन बंद होने की कई शिकायतें हमारे पास है, हमारा काम शुरू है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें