Advertisement

रेल हादसों में "गोल्डन ऑवर" के दौरान उपचार देने के लिए रेलवे बनाएगी 'आजाद गैंग'

गोल्डन ऑवर" के दौरान उपचार देने के लिए रेलवे ने चार सहायकों के 'आजाद गैंग' बनाने का फैसला किया है। जो उपचार देने के लिए प्रशिक्षित होंगे

रेल हादसों में "गोल्डन ऑवर" के दौरान उपचार देने के लिए रेलवे बनाएगी 'आजाद गैंग'
SHARES

पश्चिम रेलवे ने चर्चगेट और दहानू के बीच 120 किमी उपनगरीय रेलवे स्टेशन लाइन के साथ दुर्घटना पीड़ितों को "गोल्डन ऑवर" के दौरान उपचार देने के लिए रेलवे ने चार सहायकों के 'आजाद गैंग' बनाने का फैसला किया है। पश्चिम रेलवे का कहना है की प्रशिक्षित लोगों को ट्रेनिग दी जाए तो वह दुर्घटना होने के बाद तुरंत उपचार देने में सहायत साबित हो सकते है।

रोजाना लगभग 10 लोगों की मौत होती है

दरअसल रेल मंत्री पियूष गोयल ने रेलवे अधिकारियों से रेलवे यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए कई सुझाव मांगे थे। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने रेल मंत्री ये सुझाव दिये। पश्चिम रेलवे पर रोजाना लगभग 10 लोगों की मौत होती है। साल 2017 में 1086 लोगों की मौत हुई तो वही दूसरी ओर साल 2018 में कुल 1045 लोगों की मौत हुई है।

इस टीम का नाम आजाद गैंग रखा जाएगा। दिवंगत विले पार्ले डिप्टी स्टेशन मास्टर अशोक आजाद के नाम पर इस टीम का नाम रखा जाएगा। रेलवे जल्द ही इसके लिए टेंडर निकलाने जा रही है। इस योजना के लिए रेलवे ने कुल 2.07 करोड़ खर्च करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़े2-3 फरवरी को लोअर परेल और चर्चगेट के बीच 11 घंटे का मेगाब्लॉक

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें