Advertisement

'कचरे' में विद्यार्थियों का भविष्य


'कचरे' में विद्यार्थियों का भविष्य
SHARES

मालवणी- मालवणी के गेट क्रमांक सात के पास स्थित उत्कर्ष विद्यालय के पास कचरा जमा करने वाली गाड़ियों के खड़े होने से वहां पढ़ने वाले छात्रों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रतिदिन स्कूल के पास बड़ी कचरा खड़ी होती है जहां पर छोटी घंटा कचरा गाड़ियां कचरा लाकर बड़ी गाड़ी में भरती हैं। रोज करीब सात से आठ छोटी कचरा गाड़ियां कचरा लाकर बड़ी गाड़ी में जमा करती हैं। पिछले दो वर्षों से पी उत्तर पालिका घनकचरा व्यवस्थापन विभाग ने स्कूल के सामने डंपिंग ग्राउंड बना रखा है। जिससे इतनी दुर्गंध उठती है कि स्कूल के बच्चों ने टिफिन लाना छोड़ दिया है। इस बारे में स्कूल के शिक्षण फिरोज शेख का कहना है कि इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने पी उत्तर पालिका घनकचरा विभाग के सहायक अभियंता प्रकाश गायकर से कई बार शिकायत की लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल रहा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें