Advertisement

कौन होंगे मनोनित नगरसेवक?


कौन होंगे मनोनित नगरसेवक?
SHARES

मुंबई - बीएमसी में किसकी सत्ता होगी इसकी चर्चा पिछलें काफी समय से जोरों पर है। एक तरफ जहां बीएमसी में अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय नगरसेवक भी पार्टियों को फिर से ज्वाइन कर रहे हैं।

बीएमसी में शिवसेना के नगरसेवकों की संख्या 88 हो गई है। तो वहीं बीजेपी के पास 82 नगरसेवक हैं, कांग्रेस के पास 31 नगरसेवक हैं। बीएमसी में 227 नगरसेवक हैं। इसके अलावा 5 मनोनित नगरसेवक भी नियुक्त किये जाते हैं। जिसे देखते हुए बीजेपी -शिवसेना से 2-2 तो वहीं कांग्रेस से 1 मनोनित नगरसेवक चुना जाएगा। इस पद के लिए तीनों पार्टियों में जोरदार रस्साकशी देखने को मिल रही है।
शिवसेना की ओर से प्राध्यापक अवकाश जाधव और एड.मेहराज शेख का नाम मनोनित नगरसेवक के लिए आगे किया जा रहा है । पर ये दोनों ही मौजूद समय़ में नगरसेवक हैं। ये दोनों ही युवासेना से जुड़े हुए थे। माना जा रहा है की इस बार भी युवासेना का दबदबा रहेगा। शिवसेना की ओर से जिन दो नामों का नाम आगे किया जा रहा है, उनमें से हारे हुए एक नगरसेवक का नाम है। जिसमें डॉ. अनुराधा पेडणेकर, डॉ. शुभा राऊल, शैलेश फणसे और तृष्णा विश्वासराव का नाम शामिल है। तो वहीं बीजेपी की ओर से एक पूर्व नगरसेवक और एक पक्ष के बाहर के सदस्य को मनोनित किया जा सकता है। तो वही कांग्रेस की ओर से शीतल म्हात्रे, विरोधी पक्षनेता प्रवीण छेडा, संदेश कोंडविलकर, भूषण पाटील का नाम आगे आ रहा है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें