Advertisement

बिल्ली पाला तो घर नहीं, सोसायटी का फरमान


बिल्ली पाला तो घर नहीं, सोसायटी का फरमान
SHARES

मुंबई के वर्सोवा में रहने वाली आरती को उसका पशु प्रेम इतना महंगा पड़ गया कि अब सोसायटी वाले आरती को फ्लैट देने में आनाकानी कर रहे हैं। पीपल फॉर एनिमल संस्था से जुड़ी पशु प्रेमी आरती को बिल्ली पालने का शौक है और उसके घर में करीब 12 बिल्लियां हैं जिसे लेकर सोसायटी वालों ने एतराज जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरती मुंबई के वर्सोवा में गीतांजलि सोसायटी में रहती है। आरती जानवरों के लिए काम करती हैं, यही नहीं आरती ने घर में 12 बिल्लियां भी पाल रखी हैं। इन बिल्लियों की संख्या और न बढ़े इसके लिए आरती ने बिल्लियों का बंध्याकरण भी करवा दिया है।

दरअसल मुसीबत आरती के फ्लैट के ट्रांसफर को लेकर है। आरती के पिता के मौत के बाद आरती अपने पति और मां के साथ उसी फ्लैट में रहती है। आरती के भाइयों ने भी फ्लैट को आरती के नाम करने को लेकर सोसायटी को एनओसी लेटर दे दिया है, लेकिन गीतांजलि सोसाइटी के चेयरमैन आरती को फ्लैट देने से मना कर रहे है। सोसायटी वाले आरती को कभी रजिस्ट्रार के पास तो कभी कोई न कोई बहाना बना कर घुमा रहे है।

इस पूरे मामले में आरती गुप्ता का कहना है सेक्रेटरी और चेयरमैन की मिली भगत से मुझे परेशान किया जा रहा है मेरा ही घर मुझे ट्रांसफर नहीं कर रहे है जबकि सारे पेपर खुद सोसाइटी वाले मेरे फेवर में दिए हैं।

आरती ने सोसायटी वालों पर आरोप लागते हुए आगे बताया कि 2011 में सोसाइटी के लोगो ने मिलकर बिजली के मीटर रूम में 9 बिल्लियों को मार दिया था, जिसकी शिकायत उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भी की थी, सोसायटी वाले उसी का बदला ले रहे हैं। आरती के आरोप के अनुसार अभी कुछ दिन पहले ही सोसाइटी के लोगो ने एक बिल्ली को इतना मारा कि बिल्ली के जबड़े टूट गए, जिसका ईलाज उन्होंने कराया।


तो वहीँ सोसाइटी के चेयरमैन ने आरती के नाम पर पत्र भेजकर बताया कि आरती और उनके पति सोसाइटी में अच्छे नहीं है जानवरों को पालने वाले लोग हैं जो उन्हें पसंद नहीं हैं।

आरती ने प्रशासन से इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें