Advertisement

रेलिंग में फंसकर कटी महिला की उंगली

51 साल की मीनल उमराव की सीढ़ियों से उतरते हुए रेलिंग की नुकीली धार से उनकी आधी उंगली कट गई।

रेलिंग में फंसकर कटी महिला की उंगली
SHARES

पश्चिम रेलवे के मालाड  स्टेशन पर सीढ़ियों से उतरते समय  रेलिंग के धारदार हिस्से के कारण एक महिला की उंगली कट गई।  51 साल की मीनल उमराव की  सीढ़ियों से उतरते हुए रेलिंग की नुकीली धार से उनकी आधी उंगली कट गई।

क्या है मामला 

बांद्रा की एक कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाली उमराव बुधवार को सुबह 10:45 पर मालाड स्टेशन के प्लैटफॉर्म 2 पर सीढ़ियों से उतर रह थीं। उसी समय   रेलिंग की स्टील कैप में उनके दाएं हाथ की उंगली फंस गई। जिसके बाद उनका संतुलन खो गया और वह गिर गई , गिरने के बाद स्टील कैप  की धार से उनकी उंगली   कट गई। 

5000 रुपये का मुआवजा

उमराव को 5000 रुपये मुआवजा दिया गया है। उमराव की सर्जरी गुरुवार को होगी और उनकी उंगली दोबारा अटैच की जाएगी। पश्चिम रेलवे ने इस मामले की  गहन जांच की जाच की बात कहीं है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें