Advertisement

काम का जायजा लेने के लिए महिला अधिकारी उतर गई मेनहोल में

सुविधा जब मजदूरों द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण (inspection) करने पहुंची तो, मजदूरों द्वारा बताए गए बात पर उन्हें खुद विश्वास नहीं हुआ और वे खुद मेनहोल (manhole) में उतर गई।

काम का जायजा लेने के लिए महिला अधिकारी उतर गई मेनहोल में
SHARES

अक्सर हमारे और आपके यहां कोई सरकारी निर्माण कार्य होता है तो उसके निरीक्षण के लिए नियुक्त किये गए अधिकारी अमूमन ऊपर से ही बेमन का निरीक्षण कर उसे अप्रूव कर देते हैं। लेकिन सभी अधिकारी ऐसे नहीं होते।

इसी कड़ी में मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) के भिवंडी (bhiwandi) इलाके में हो रहे नाला सफाई का कार्य का निरीक्षण करने पहुंची महिला स्वास्थ्य प्रभारी खुद ही मेनहोल में उतर गई। यह देख वहां उपस्थित सभी हैरान रह गए। भिवंडी के इस महिला स्वास्थ्य निरीक्षक के इस कार्य की हर तरफ चर्चा हो रही है।

भिवंडी में प्रभाग समिती नंबर 2 के अंतर्गत आने वाले इलाके शांतिनगर, आजाद नगर, चविंद्र, अवचित पाड़ा, खांडू पाड़ा इलाके के सीवर का पानी भलामोठा नाले में जाता है।

इस नाले का काम चल रहा है। काम के देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय वार्ड नंबर दो की स्वास्थ्य निरीक्षक सुविधा सुभाष चव्हाण पर है।

सुविधा जब मजदूरों द्वारा किये जा रहे कार्य का निरीक्षण (inspection) करने पहुंची तो, मजदूरों द्वारा बताए गए बात पर उन्हें खुद विश्वास नहीं हुआ और वे खुद मेनहोल (manhole) में उतर गई।

जब सुविधा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हाल ही में मुझे इस प्रभाग में स्वास्थ्य प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। मुझे अपना काम ईमानदारी से करना है, और मैंने इसे कर्तव्य की भावना से किया है।"

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें