Advertisement

5 सितंबर तक पूरा होगा मुंबई-गोवा नैशनल हाइवे के गड्डों की मरम्मत का कार्य


5 सितंबर तक पूरा होगा मुंबई-गोवा नैशनल हाइवे के गड्डों की मरम्मत का कार्य
SHARES

बॉम्बे हाईकोर्ट को महाराष्ट्र सरकार और नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने आश्वासन दिया है की 5 सितंबर तक मुंबई-गोवा नैशनल हाइवे के गड्डों की मरम्मत कर दी जाएगी। सरकार ने न्यायाधीश एएस ओक और रियाज छागला को यह जानकारी इस मुद्दे पर एक वकील द्वारा दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दी गई।

10 सितंबर को अगली सुनवाई

कोर्ट ने इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 10 सितंबर को रखी है ताकि यह पता चल सके कि दोनों ही संस्थाओं ने क्या अपनी कार्रवाई पूरी की है। प‍िछले कई वर्षों से मुंबई-गोवा हाइवे के खस्‍ताहाल को लेकर व‍िवाद होता रहा है। इसे देखते हुए हाल ही में मुंबई उच्‍च न्‍यायालय ने इसे दुरुस्‍त कराने का आदेश द‍िया था।

यह भी पढ़े- मोटरमैन्स का ओवरटाइम ड्यूटी से इनकार, मध्य रेलवे 15 से 20 मिनट की देरी से!


इसके साथ ही इस रास्ते पर कई तरह के हादसे भी हो चुके है। कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को फटकार भी लगाई थी।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें