Advertisement

Lockdown तोड़ने पर पुलिस ने बनाया मुर्गा और कराई दंड बैठक


Lockdown तोड़ने पर पुलिस ने बनाया मुर्गा और कराई दंड बैठक
SHARES

मुंबई के भिंडी बाजार (bhindi bazar) इलाके में लोकडाउन (lockdown) का पालन ना कर सड़को पर घूम रहे लोगो को पुलिस प्रसाशन ने सजा देते हुए उन्हें मुर्गा बनाया और सबके सामने उठक बैठक करवाई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया (video viral in social media) में वायरल हो रहा है।

कोरोना संक्रमण यानी Covid 19 के चलते पूरे देश मे लोकडाउन किया गया है सड़को पर निकलने की मनाही है । प्रसाशन द्वारा लगातार लोगो से सोशल औऱ कम्युनिटी डिस्टेंस (social distance) बनाये रखने का आव्हान किया जा रहा है । लेकिन फिर भी क़ई लोग कानून का पालन ना कर बहाना बना कर यहाँ वहाँ बिना मास्क लागये घूम रहे हैं, जिस पर पुलिस प्रसाशन सख्त होते हुए कार्यवाई भी लगातार कर रहा है।

मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में एक ऐसा ही नजारा दिखा जंहा कुछ लोग नियमो का पालन ना कर बिना मास्क के घूम रहे थे। पुलिस प्रसाशन का बंदोबस्त लगा हुआ था और वे लोगो से घरों में रहने की अपील भी कर रहे थे। फिर भी नियमो का पालन ना करने वालो पर ज़ोन 1 के डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार जो खुद मौके पर मौजूद थे उन्होंने नियमो का पालन ना करने वालो से उठक बैठक कराया और मुर्गा बना कर उन्हें दंडित भी किया।

पुलिस प्रसाशन नियमो का पालन ना करने वालो पर अब सख्ती भी बरत रहा है और लोगो से घरो में रहने और नियमो का पालन करने का लगातार आव्हान भी कर रहा है।

इसके पहले भी सोशल मीडिया में ऐसे कई कई वीडियो वायरल हुए हैं जिन्हें पुलिस लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य की उद्धव सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा कर 30 अप्रैल तक कर दिया है। और लोगों से सामाजिक दूरी बना कर रखने की अपील भी बार बार कर रहे हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें