मुंबई – सरकार द्वारा पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने से बुधवार को इसका असर प्रतीक्षानगर मछली मार्केट में भी नजर आया। छुट्टा पैसे न होने को कारण मछली लेने आए लोगों को खाली हाथ वापस जाना पड़ा। इसका नुकसान मछली विक्रेताओं को भी भोगना पड़ा। उनके धंधे में काफी गिरावट देखा गई।