Advertisement

कब मिलेगी सस्ती दाल?


कब मिलेगी सस्ती दाल?
SHARES

मुंबई - राज्य सरकार ने कुछ दिनों पहले राज्य में चना दाल 70 रुपये किलों बचने कि बात कही थी। लेकिन दिवाली पर भी लोगों को यह सस्ती दाल नसीब नहीं हुई। आज भी कई बाजारों मे चना दाल कि किमत 135 से 145 रुपये प्रतिकिलो है। महंगाई से परेशान जनता को अब भी इस सस्ते दाल का इंतजार है। दुकानदार धनजी भाई सोलंकीं का कहना है कि अभी तक उनके पास 70 रुपये किलों वाली दाल अभी उन्हे मिली ही नहीं है। तो वही चना दाल को लेकर कोई भी सरकारी फरमान उन्हे अभी तक नहीं मिला है।

दुकान के नाम- दाल कि किमते/प्रति किलो
गंगाशी उमरजी एंड सन्स 136
मिलन मसाला स्टोर्स. 144
क्लासिक सुपर बाजार 140

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें