इसका वीडियो मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें नीता अंबानी अकेले ट्रॉफी को उठाकर मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान के चरणों में रख रही हैं। इस वीडियो में नीता अंबानी जय श्री कृष्णा भी कहती हैं। वहीं, मंदिर के पुजारी द्वारिकाधीश भगवान के जयकारे लगाते हैं।
🙏🏻🏆 #OneFamily pic.twitter.com/1Dq0K09U2S
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 14, 2019
खुले बस में मनाया था जश्न
आईपीएल के सीजन 12 में जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम और स्टाफ ने एक खुली बस में सवार होकर जश्न मनाया। यह बस पेडर रोड और मरीन ड्राइव होते हुए नरीमन प्वाइंट स्थित होटल ट्राइडेंट तक गयी। इस दौरान अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिये मुंबई की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।