Advertisement

टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

इनमें पहले खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान (yusuf pathan) हैं तो दूसरे खिलाड़ी पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार (R Vinay Kumar) हैं।

टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
SHARES

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने एक ही दिन संन्यास की घोषणा की। इनमें पहले खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान (yusuf pathan) हैं तो दूसरे खिलाड़ी पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार (R Vinay Kumar) हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने 26 फरवरी शुक्रवार को संन्यास का ऐलान किया।

यूसुफ पठान ने ट्वीट कर लिखा कि, मुझे याद है जिस दिन मैंने पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी। मैंने ही सिर्फ वो जर्सी नहीं पहनी थी, वो जर्सी मेरे परिवार, कोच, दोस्त और पूरे देश ने पहनी थी। मेरा बचपन, जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द बीता और मैं अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल क्रिकेट खेला। लेकिन आज कुछ अलग है। आज बतौर क्रिकेटर मेरे करियर पर पूर्ण विराम लग रहा है। मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान करता हूं।

बता दें कि साल 2010 के आईपीएल में यूसुफ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 37 गेंद पर शतक जड़ दिया थाम यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है।उन्होंने 30 गेंद में शतक लगाया था।

पठान 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 27 की औसत से 810 रन बनाए। वहीं 22 टी20 मैचों में उनके नाम 236 रन रहे।उन्होंने वनडे में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके. यूसुफ पठान ने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट भी अपने नाम किए। 

आर. विनय कुमार ने भी लिया संन्यास

तो वहीं टीम इंडिया के गेंदबाज और कर्नाटक (Karanataka) के लिए खेलने वाले आर विनय कुमार (r vinay kumar) ने भी शुक्रवार 26 फरवरी को ट्वीट कर अपने संन्यास का ऐलान किया।

'दावनगिरी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर विनय ने अपने संन्यास को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने रिटायरमेंट स्टेशन पर रुकने का फैसला किया है। इसके अलावा विनय ने BCCI और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद दिया। साथ ही RCB, MI और KKR जैसी IPL टीमों को भी मौका देने के लिए शुक्रिया कहा।

आर विनय कुमार ने भारत के लिए खेलते हुए 41 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 49 विकेट लिए हैं। विनय कुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही ज्यादा लंबा नहीं रहा हो लेकिन उनका घरेलू कैरियर कमाल का है। विनय कुमार की कप्तानी में कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का खिताब भी अपने नाम किया था।

साल 2004 में अपना फर्स्ट क्लास करियर शुरआत करने वाले विनय ने 17 साल के करियर में करीब 600 मैच में 950 से ज्यादा विकेट हासिल किया है। उनका घरेलू क्रिकेट में उनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें