Advertisement

IPL 2019: तो इसीलिए इस बार IPL का रंगारंग आगाज कार्यक्रम किया गया रद्द

आईपीएल टीम की हिस्सा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ऐलान किया था कि वो अपने पहले मैच की कमाई भी सैनिकों के फंड में जमा कराएंगे।

IPL 2019: तो इसीलिए इस बार IPL का रंगारंग आगाज कार्यक्रम किया गया रद्द
SHARES

हर साल रंगारंग आगाज करने वाले  IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में इस बार रंगारंग कार्यक्रम नहीं हुआ। इसका कारण रहा पुलवामा में सीआरपीएफ सैनकों पर हुआ आतंकी हमला। इस हमले के कारण इस बार ओपनिंग सेरेमनी नहीं आयोजित की गयी। बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इस बार IPL के उद्घाटन समारोह के लिए रखी गई बजट की राशि (20 करोड़ रुपये)  को सेना और सीआरपीएफ के फंड में जमा करा दी। 

पुलवामा के आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। सीओए ने सर्वसम्मति फैसले के बाद 11 करोड़ रुपये भारतीय सेना, 7 करोड़ रुपये सीआरपीएफ को, जबकि 1-1 करोड़ रुपये नौसेना और वायुसेना को दिए।

इसके पहले सीओए चेयरमैन विनोद राय ने कहा था कि, आईपीएल में होने वाला नियमित उद्घाटन समारोह इस बार नहीं कराया जएगा  बल्कि इस कार्यक्रम में खर्च होने वाली राशि को किसी अच्छे काम के लिए देने का फैसला किया है।

यही नहीं आईपीएल टीम की हिस्सा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ऐलान किया था कि वो अपने पहले मैच की कमाई भी सैनिकों के फंड में जमा कराएंगे।  

गौरतलब है कि आईपीएल का यह 12वां सीजन है। इसका पहला मैच शनिवार 23 मार्च को चेन्नई में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जायेगा।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें