देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए BCCI ने इंडियन प्रीमीयर लीग(IPL) को 15 तक टाल दिया है। कोरोनावायरस को देखते हुए BCCI ने IPL को आगे ढकेलने का फैसला किया है। इस बाबत बीसीसीआई ने ट्विट के माध्यम से ये जानकारी दी। पहले आईपीएल का आगाज 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होना था, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था। अब 15 अप्रैल तक आईपीएल का आगाज नहीं होगा।
दिल्ली सरकार ने मैच ना होने का किया था फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को रिशेड्यूल करने का फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार का कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के मद्देनजर शहर में आईपीएल मैचों के आयोजन कराने की अनुमति नहीं देने का फैसला सुनाया था। बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मौजूदा हालात को देखते हुए 15 अप्रैल 2020 तक के लिए आईपीएल को स्थगित कर दिया है।'
केंद्र सरकार ने भी दी थी सलाह
केंद्र सरकार ने भी बीसीसीआई को सलाह दी थी की वो तो या तो आईपीएल को बिना जनता के करे या फिर आईपीएल की तारीखों को आगे बढ़ाए। बीसीसीआई ने सरकार की तरफ से बढ़ते दबाव और देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए आईपीएल को टालने का फैसला किया है। आपको बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 4,600 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब सवा लाख लोग संक्रमित हैं