Advertisement

राहुल जौहरी की मुश्किलें बढ़ी, रणजी टीम के पूर्व कप्तान भी दे सकते है गवाही

मीटू (#MeToo) अभियान के तहत जौहरी के खिलाफ भी यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है।

राहुल जौहरी की मुश्किलें बढ़ी, रणजी टीम के पूर्व कप्तान भी दे सकते है गवाही
SHARES

#MeToo मुहिम में यौन उत्पीड़न के आरोपों में फसे बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बोर्ड में उनकी मौजूदगी पर सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सोओए की बीच मतभेद के बाद अब मुंबई की रणजी टीम के पूर्व कप्तान शिशिर हट्टंगड़ी ने भी दावा किया है के वह इस मसले पर बोर्ड के सामने गवाही देना चाहते हैं।



मीटू(#MeToo) अभियान के तहत जौहरी के खिलाफ भी यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था, जिसके बाद बीसीसीआई की सात राज्य इकाइयों ने आरोपों की जांच लंबित रहने तक उन्हें निलंबित करने की मांग की थी।  शिशिर हट्टंगड़ी ने उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि, ‘अगर राहुल जौहरी के यौन शोषण के मसले पर बीसीसीआई कोई मदद चाहती तो बतौर पूर्व कप्तान में गवाही देने को तैयार हूं.’


इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने विनोद राय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक कमिटी का गठन किया, जो पूरी घटना की जांच करेगी। इस कमिटी में इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन बरखा सिंह और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर पीसी शर्मा शामिल हैं। 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें