Advertisement

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हुए 45 साल के, फैन ने बनाया साढ़े चार फुट का बैट

24 अप्रैल 1973 को दिन में एक बजे मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे रोड स्थित निर्मल नर्सिंग होम में सचिन का जन्म हुआ था।

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हुए 45 साल के, फैन ने बनाया साढ़े चार फुट का बैट
SHARES

क्रिकेट के भगवान कहेजानेवाले सचिन तेंदुलकर आज 45 साल के हो गये है। महज 16 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन ने 40 के हो जाने पर ही अपने बल्ले को आराम दिया। हालांकी की इसके बाद भी वह अप्रत्यक्ष रुप से क्रिकेट से जुड़े हुए है लेकिन अब सचिन को चाहनेवालो को उनकी बैंटिंग का नजारा पीच पर नहीं देखने मिलता।


यह भी पढ़े- विराट कोहली आईपीएल में बने सबसे ज्यादा रन बनानेवाले खिलाड़ी , लेकिन ऑरेंज कैप पहनने से किया मना।

सचिन ने इतने कीर्तिमान रच डाले कि उन्हें 'क्रिकेट के भगवान' का दर्जा दे दिया गया। 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने भारत में क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी थी. 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे मैच के दौरान उनकी कई पारियों को आज भी लोग याद करते हैं।

24 अप्रैल 1973
24 अप्रैल 1973 को दिन में एक बजे मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे रोड स्थित निर्मल नर्सिंग होम में सचिन का जन्म हुआ था। उस वक्त उनका वजन 2.85 किग्रा था। और आगे चलकर यही शिशु क्रिकेट का युगपुरुष बन गया।


24 फरवरी 1988

24 फरवरी 1988 को नन्हे सचिन सुर्खियों में छा गए थे और दुनिया वाह-वाह कह उठी. दरअसल, उन्होंने इस दिन अपने बालसखा विनोद कांबली के साथ हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में नाबाद 664 रनों (तीसरे विकेट के लिए) की चमत्कारिक साझेदारी की थी। उस भागीदारी के दौरान सचिन 326 और कांबली 349 रन पर नाबाद रहे थे. मुंबई के आजाद मैदान (ससानियन सीसी) पर शारदाश्रम विद्यामंदिर टीम के स्कूली खिलाड़ियों की यह जादुई बल्लेबाजी किसी करिश्मा से कम नहीं थी।


यह भी पढ़े- संन्यास को लेकर युवराज ने किया बड़ा खुलासा, संन्यास के बाद नहीं करेंगे कॉमेंट्री

फैेन से बनाया साढे़ चार फुट का बैट


सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाए देने के लिए  उनके फैन अलग अलग तरीका अपना रहे है।  एक ऐसे ही फैन ने सटिन को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए साढे चार फुट का बैट तैयार किया है। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें