Advertisement

हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को वनडे सीरिज से किया गया सस्पेंड, महिलाओ के खिलाफ दोनों ने दिया था विवादित बयान


हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को वनडे सीरिज से किया गया सस्पेंड, महिलाओ के खिलाफ दोनों ने दिया था विवादित बयान
SHARES

आखिरकार टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन लोकेश राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर BCCI की गाज गिर ही गयी। दोनों को भारतीय टीम से सस्पेंड कर दिया गया है। अब जांच पूरी होने तक हार्दिक-राहुल टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। यही नहीं दोनों को ऑस्ट्रेलिया से वापस बुला लिया गया है। 

आपको बता दें कि हार्दिक पंडया ने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा था कि वे कई महिलाओं के साथ संबंध बना चुके हैं और वे इस बारे में अपनी फैमिली को भी बताते हैं क्योंकि उनकी फैमिली इसे लेकर काफी कूल है। इस बीच स्टार नेटवर्क ने ‘कॉफी विद करण’ के विवादित एपिसोड को भी हटा दिया है। 

इसके पहले गुरुवार को BCCI में नियुक्त प्रशासनिक समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने इन दोनों खिलाड़ियों पर होने वाले वन डे के दो-दो मैच पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। इसके बाद शुक्रवार को इन दोनों को सस्पेंड कर दिया गया।

राय ने कहा कि जांच पूरी होने तक पंड्या और राहुल को टीम से सस्पेंड कर दिया गया है। यह निर्णय सीओए की सदस्या डायना एडुल्जी के प्रस्ताव के बाद लिया गया। एडुल्जी ने दो मैच के प्रतिबंध की मांग की थी। 

गौरतलब है कि विवाद बढने के बाद हार्दिक ने ट्वीट के जरिये माफ़ी मांग ली थी। लेकिन BCCI के रुख को देखते हुए यह कहना मुश्किल है BCCI इन्हें माफ़ करने के मूड में है।

पढ़ें: हार्दिक पंड्या और के.एल राहुल पर दो वनडे मैचों के बैन की सिफारिश

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें