Advertisement

IPL 2021: KKR के 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, स्थगित हुआ आज का मैच

सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लेग स्पिनर चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज वॉरियर को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

IPL 2021: KKR के 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, स्थगित हुआ आज का मैच
SHARES

कोरोना (Covid19) की काली छाया अब IPL पर भी पड़ गई है। बताया जा रहा है कि KKR के दो खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी वजह से आज यानी 3 मई को IPL में होने वाले KKR और RCB के मैच को स्थगित कर दिया गया है। यह मैच शाम को 7:30 बजे अहमदाबाद(ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (narendra modi stadium) में खेला जाना था।

सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata night riders) के क्रिकेटर वरूण चक्रवर्ती (varun chakraborty) और संदीप वारियर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लेग स्पिनर चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज वॉरियर को क्वारंटाइन कर दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी 30 साल के हैं।

चक्रवर्ती गुरुवार के मुकाबले के बाद कंधे के स्कैन के लिए अस्पताल गए थे और फिर वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए। टूर्नामेंट के बीच में किसी खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ के पॉजिटिव पाए जाने का यह पहला मामला है।

संदीप वॉरियर को मौजूदा सीजन में अब तक केकेआर की एक तरफ से सात मैचों में से एक में भी खेलने का मौका नहीं मिला है। केकेआर ने अपना अंतिम मैच 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था।

आईपीएल (IPL) की शुरुआत से पहले, कुछ खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित थे। लेकिन बायो बबल में किसी का भी कोरोना नहीं था। अब, टूर्नामेंट शुरू होने के बाद पहली बार, बायो बबल में खिलाड़ियों को कोरोना किया गया है।  

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (gujrat cricket association) के सचिव अनिल पटेल ने कहा कि मैच की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (aaustreliya)के कुछ खिलाड़ी पहले ही निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल से छुट्टी लेते हुए अपने देश लौट गए हैं। साथ ही कई खिलाड़ी पहले से ही डरे हुए हैं। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों के संक्रमित होने से स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें