Advertisement

विराट कोहली आईपीएल में बने सबसे ज्यादा रन बनानेवाले खिलाड़ी , लेकिन ऑरेंज कैप पहनने से किया मना।

विराट ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए अबतक 4619 रन बना लिए।

विराट कोहली आईपीएल में बने सबसे ज्यादा रन बनानेवाले खिलाड़ी , लेकिन ऑरेंज कैप पहनने से किया मना।
SHARES

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने आखिरकार जीत का खाता खोला। लगातार हार को मुंह देखने वाली मुंबई इंडियंस को एक जीत आखिरकार हाथ लग ही गई। मंगलवार को होमग्राउंड पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 46 रनों से हराया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली शुरू से अंत तक नॉटआउट रहे और 62 गेंद पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के बावजूद उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।


मे 'आई'पीएल, चेन्नई: नो

हालांकी इस पारी में विराट कोहली के नाम एक और कारनामा जुड़ गया। विराट इस पारी के साथ आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भी बन गए। विराट ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए अबतक 4619 रन बना लिए। रैना के खाते में 4558 रन हैं।


बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- आईपीएल सिर्फ पैसे कमाने के लिए , साफ सुथरा मनोरंजन नहीं ।


मैच के बाद विराट कोहली ने ऑरेंज कैंप पहनने से मना कर दिया। विराट ने मैच के बाद कहा, 'मुंबई इंडियंस के लिए ये अच्छा मैच रहा। मेरा मन नहीं कर रहा है ये ऑरेंज कैप पहनने का। अभी इसे पहनने का कोई मतलब नहीं बनता। हमें बहुत ही अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन हमने अपने हाथ से मैच गंवा दिया। जिस तरह से बल्लेबाज आउट हुए हमने मैच गंवा दिया।'

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें