Advertisement

तनिष्क गवते का कमाल, टूर्नामेंट में नाबाद 1045 रन

नवी मुंबई शील्ड इंटर स्कूल टुर्नामेंट में खेलते हुए दो दिनों की पारी में तनिष्क ने 1045 रनों की नाबाद पारी खेली

तनिष्क गवते का कमाल, टूर्नामेंट में नाबाद 1045 रन
SHARES

नवी मुंबई में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 साल के तनिष्क गावटे ने एक इंटर स्कूल क्रिकेट टुर्नामेंट में नाबाद 1045 रनों की पारी खेली। इस पारी को क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। कुछ महीनों पहले क्रिकेटर प्रणव धनावड़े ने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया था जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुआ था। प्रणव ने 16 साल की उम्र में स्कूल क्रिकेट के मैच में नाबाद 1009 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 59 छक्के, 129 चौके की मदद से बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन उनके इस रिकॉर्ड को तनिष्क गावटे तोड़ते दिख रहे है हालांकी प्रणव की तरह तनिष्क के इंटर स्कूल क्रिकेट टुर्नामेंट को एमसीए की मान्यता नहीं मिली है।



नवी मुंबई शील्ड इंटर स्कूल टुर्नामेंट में खेलते हुए दो दिनों की पारी में तनिष्क ने 1045 रनों की नाबाद पारी खेली। यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश स्कूल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले मैच के सेमीफाइनल मे तनिष्क ने आक्रामक पारी खेली। तनिष्क ने पहले दिन 407 रन बनाये, और अलगे दिन 638 रन बनाए और एक नया रिकॉर्ड बनाया। तनिष्क ने 515 गेंद की पारी में 149 चौके और 67 छक्को की मदद से ये स्कोर हासिल किया।

दो सालों में टुटा प्रणव का रिकॉर्ड

दो साल पहले प्रणव धनावडे ने 1009 रनों की पारी खेली थी। इसके पहले 116 साल पहले इंग्लैंड के ए. ई. जे. कॉलिन्स ने स्कूल क्रिकेट टुर्नामेंट में 628 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब तनिष्क ने 1045 रनों की पारी खेली और एक नये रिकॉर्ड को अपने नाम किया। हालांकी तनिष्क के टुर्मानेंट को कोई अधिकारिक दर्जा ना होने के कारण प्रवण का ही रिकॉर्ड कायम माना जाएगा।

इस स्पर्धा की मान्यता के लिए हमने मुंबई क्रिकेट एसोसिएसन के पास गये थे। हमे कहा गया था की मान्यता प्रक्रिया में दो से तीन महिने का समय लगता है ,हमें टुर्मानेंट शुरु करने को कहा गया और साथ ही कहा गया की टुर्नामेंट के मान्यता की प्रक्रिया जारी रहेगी। पूर्व खिलाड़ी गुलाम पारकर और पूर्व खिलाड़ी झुल्फिकार पारकर के साथ साथ हम इस टुर्नामेंट के लिए एमसीए के पास मान्यता के लिए कोशिश कर रहे है- - मनीष, यशवंतराव चव्हाण अंग्रेजी स्कूल के प्रशिक्षक

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें