Advertisement

मुंबई के पृथ्वी शॉ बनेंगे इंग्लैंड में टेस्ट टीम का हिस्सा


मुंबई के पृथ्वी शॉ बनेंगे इंग्लैंड में टेस्ट टीम का हिस्सा
SHARES

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने अंतिम दो टेस्ट के लिए दो बदलाव किया है। टीम इंडिया ने ओपनर मुरली विजय और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के स्थान पर युवा प्लेयर्स पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को मौका दिया है। पृथ्वी शॉ को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर ही जगह दी गई है जबकि आंध्रप्रदेश के रहने वाले विहारी एक फिरकी गेंजबाद हैं।


पृथ्वी का प्रदर्शन लाजवाब 

आपको बता दें कि मुंबई के रहने वाले पृथ्वी शॉ ने इंडिया ए टीम में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। यही नहीं प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 56.72 के औसत से रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उनके 188 रनों की पारी की खासी सराहना की गई थी। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 62 रन और साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 136 रनों की पारी खेल कर भी चर्चा में आए थे। 

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्डिक पांड्य, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमरा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, शारदुल ठाकुर, करण नायर , दिनेश कार्तिक, हनुमा विहारी

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें