Advertisement

पहले दिन सचिन की फिल्म ने की 8 करोड़ की कमाई, महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री


पहले दिन सचिन की फिल्म ने की 8 करोड़ की कमाई, महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री
SHARES

सचिन तेंदुलकर की फिल्म सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स ने अच्छी ओपनिंग करते हुए अपने प्रदर्शन के पहले ही दिन 8.40 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म को पहले दिन थिएटर्स में अच्छी ओपनिंग मिली। 24 मई को सचिन ने भारतीय क्रिकेट टीम और बॉलीवुड हस्तियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी।
सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' को रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को ओडिशा, केरला और छत्तीसगढ़ में पहले ही टैक्स फ्री किया जा चुका है। तो वहीं महाराष्ट्र में भी सचिन की फिल्म को सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है।


Considering it's a docu-drama, https://twitter.com/hashtag/SachinABillionDreams?src=hash">#SachinABillionDreams opens IMPRESSIVELY... Fri ₹ 8.40 cr. India biz [Hindi, Marathi, Tamil, Telugu, English]

— taran adarsh (@taran_adarsh) https://twitter.com/taran_adarsh/status/868360335153025024">May 27, 2017


इस फिल्म को ब्रिटिश फिल्ममेकर जेम्स इरसकिन ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म रिलीज हो गई है जिसे दर्शकों की ओर से काफी समर्थन मिल रहा है। इस फिल्म में उनके एक आम मुंबईकर से लेकर मास्टर ब्लास्टर बनने तक के सफर को दिखाया गया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें