रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 124 टिकट दलाल गिरफ्तार, 34 लाख रुपये के टिकट भी जब्त


रेलवे की बड़ी कार्रवाई, 124 टिकट दलाल गिरफ्तार, 34 लाख रुपये के टिकट भी जब्त
SHARES

पश्चिम रेलवे (Western railway) ने टिकट दलालों (touts) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पश्चिम रेलवे द्वारा दलालों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत 115 मामलों में 119 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 31,50,515 रुपये मूल्य के 2471 ई-टिकट (e-tickets) के साथ यात्रा सह आरक्षण टिकटों (reservation ticket) को जब्‍त किया गया।

इसी प्रकार एक अन्‍य मामले में रेड बुल, तत्काल अड्डा और प्रो एक्सटेंशन सॉफ्टवेयर की मदद से बुक किये गये ई-टिकटों के 5 मामलों में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 2,81,614 रु. मूल्‍य 33 ई-टिकटों को जब्त किया गया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दलालों के विरुद्ध इस अभियान के लिए रेल सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच, साइबर सेल तथा मंडलों के डिटेक्टिव विंग से स्‍पेशल टीम का गठन किया गया।

पश्चिम रेलवे द्वारा अपने सभी यात्रियों से अपील की गई है कि कि वे दलालों से टिकट खरीदने से बचें। साथ ही पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न माध्यमों के ज़रिये चलाये जा रहे जागरूकता अभियानों और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के ज़रिये इस संबंध में उद्घोषणा कर सतर्क किया जा रहा है।

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें