भक्तों को गणपति दर्शन करना पड़ रहा है भारी, मोबाइल चोरी की घटनाओं में वृद्धि


भक्तों को गणपति दर्शन करना पड़ रहा है भारी, मोबाइल चोरी की घटनाओं में वृद्धि
SHARES

मुंबई में गणेशोत्सव की धूम के बीच मोबाइल चोरों की भी चांदी हो रही है। तमाम पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए ये मोबाइल चोर भक्तों की भीड़ में बड़ी सफाई से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। बीते चार दिनों में अब तक मोबाइल चोरी की 135 शिकायतें दर्ज हो चुकीं हैं। सबसे अधिक मोबाइल चोरी के मामले कालाचौकी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दर्ज की गयी है, क्योंकि लालबाग, गणेश गली,परेल जैसी बड़ी बड़ी गणपति मंडल इसी कालाचौकी पुलिस स्टेशन के तहत ही आते हैं।

पढ़ें: ऑटो में घूमता था लुटेरों का गिरोह, निशाने पर थी महिलाएं!

गणेशोत्सव शुरू होने से पहले मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि गणपति के लिए आने वाले भक्तों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी के साथ साथ सिविल ड्रेस में पुलिस भी तैनात रहेगी, लेकिन पुलिस द्वारा किए गए ये तमाम दावे अब खोखले साबित हो रहे हैं। मुंबई में जितने भी बड़े गणपति मंडल हैं अधिकांश वे दक्षिण मुंबई में ही स्थित हैं। उनमें भी कालाचौकी पुलिस स्टेशन के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।  

पढ़ें: संघवी मर्डर केस: एक मोबाइल कॉल से पकड़ा गया हत्यारा

सूत्रों के मुताबिक अभी चार दिनों में ही मोबाइल चोरी की कुल शिकायतें 135 तक पहुंच गयी है जबकि अभी 5 दिन और बाकी है। इसीलिए इसे रोकने के लिए पुलिस पर काफी दबाव है। इस बात का भी पता चला है कि पिछले कुछ सालों की घटनाओं का अध्ययन कर यह पता लगाया है कि मोबाइल चोरी में दो गैंग काफी सक्रिय हैं, पहला सूरत गैंग और दूसरा यूपी गैंग। अब पुलिस इसी आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस ने आशा जताई है कि जल्द ही इन घटनाओं पर रोक लगेगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें