दादा के सामने पोता डूबा, लोग बनाते रहे वीडियो


SHARES

वो मुंबई के जुहू बीच पर समुद्र की लहरों में जिंदगी और मौत की लड़ाई तकरीबन 30 मिनट तक लड़ता रहा। यहाँ तक कि उसके बुजुर्ग दादा उसे बचाने के लिए समुद्र के हाई टाइड को चीरते हुए तकरीबन उसके पास तक पहुंच भी गए थे, बस वो 2 फिट की दूरी तक भी पहुंच गया था। लेकिन आखिरकार समुद्र की लहरों के बीच दादा का हौसला और एक जिंदगी हार गई। इस बीच जो सबसे ज़्यादा झकझोर देने वाला था वो ये की वहां खड़े लोग तमाशबीन बने सिर्फ वीडियो बनाते रहे।

इस घटना ने एक बार फिर मुंबई का एक बेदर्द चेहरा सामने ला दिया है। सोमवार शाम जुहू बीच घूमने गया 16 साल शाहिद अपने दादा के साथ गया था वो समंदर में नहाने उतरा तो हाईटाइड की वजह से लहरों में फंस गया, पहले दादा को ये समझ नहीं आया लेकिन जब एहसास हुआ तो फ़ौरन अपनी जान की परवाह किए बिना समुद्र में छलांग लगा दी। तब तक काफी देर हो चुकी थी वो सिर्फ दो मीटर तक ही पानी में जा सके। इस बीच लहरें उसे अपने साथ खींच ले गई। वो बार-बार अपना हाथ निकालकर कर बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन उसे बचाने के बजाय लोग वीडियो बनाते रहे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें