1993 मुंबई ब्लास्ट: अबू सलेम समेत सभी दोषियों की सजा का ऐलान 7 सितंबर को


1993 मुंबई ब्लास्ट: अबू सलेम समेत सभी दोषियों की सजा का ऐलान 7 सितंबर को
SHARES

1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट मामले में विशेष टाडा कोर्ट दोषियों के खिलाफ 7 सितंबर को सजा का ऐलान करेगा। इस मामले में अबू सलेम समेत कुल 6 आरोपी शामिल थे लेकिन एक आरोपी मुस्तफा दौसा की मौत हो जाने के कारण अब 5 आरोपी ही शामिल हैं। बता दें कि इन सभी आरोपियों को टाडा कोर्ट ने पहले ही दोषी करार दिया है।

संबंधित स्टोरी : 93 मुंबई ब्लास्ट : अबू सलेम, मुस्तफा दौसा समेत छह आरोपी दोषी

साल 1993 में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में अबू सलेम समेत 6 आरोपियों को दोषी करार दिया गया था। इन दोषियों में मुस्तफा दौसा की मौत हो चुकी है। मुंबई की विशेष टाडा कोर्ट में सजा का ऐलान पहले 22 जून को होने वाला था हालांकि अब 7 सितंबर को विशेष टाडा कोर्ट दोषियों के खिलाफ सजा का ऐलान करेगा।

यह भी पढ़े : 'जेल से बाहर निकालो मुझे शादी करनी है'

बता दें कि मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में टाडा की स्पेशल कोर्ट ने अबू सलेम, मुस्तफा दौसा, फिरोज अब्दुल राशिद खान, ताहिर मर्चेंट, करीमुल्ला शेख और रियाज सिद्दीकी को दोषी करार दिया था, जबकि अब्दुल कय्यूम को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। दोषी करार दिए गए मुस्तफा दौसा का मौत हो गई।

गौरतलब है कि इसी मामले में ही 2006 में ही 100 लोगों को सजा सुनाई गई थी लेकिन बाद में 23 लोगों को बरी कर दिया गया था। यही नहीं जुलाई 2015 में ही इसी मामले में याकूब मेनन को भी फांसी की सजा दी गई थी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें