1993 ब्लास्ट का दंश झेलने वाले अजमेरा कोर्ट के फैसले से नाखुश


1993 ब्लास्ट का दंश झेलने वाले अजमेरा कोर्ट के फैसले से नाखुश
SHARES

1993 सीरियल बम ब्लास्ट केस पर सुनवाई कर रहे टाडा कोर्ट ने अबू सलेम समेत सभी दोषियों पर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस केस के प्रमुख आरोपी अबू सलेम को 25 साल की सजा सुनाई है, साथ ही उस पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

यह भी पढ़े : 1993 ब्लास्ट- तो इस वजह से अबू सलेम को नहीं मिली मौत की सज़ा !

मुंबई को बम धमाकों से दहलाने वालों में शामिल दूसरे दोषी ताहिर मर्चेंट और फिरोज खान को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है, जबकि करीमुल्लाह को उम्रकैद और रियाज सिद्दकी को 10 साल की सजा सुनाई गई है। इस ब्लास्ट को लेकर पीड़ितों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गयी है।

धमाके को अपने आंखों से देखने वाले और इन धमाकों का दंश झेलने वाले कीर्ति अजमेरा इस धमाके में बुरी तरह से घायल हो गये थे। मलाड के रहने वाले कीर्ति अजमेर अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि 1993 से लेकर अब तक वे 40 ऑपरेशन करा चुके हैं, अजमेरा कहते हैं कि अभी भी उनकी बॉडी में कांच के कई टुकड़े हैं जिनका ऑपरेशन करना बाकी है।

यह भी पढ़े : टैक्सी से लेकर ट्रिगर तक चलाने वाले अबू सलेम के 10 किस्से

अजमेर कहते हैं कि सजा का ऐलान पिछले दो साल से टल रहा है, कोर्ट को सभी को समान सजा देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज भी हमारे हालात को देखने वाला कोई नहीं है। लोग तभी सांत्वना देते हैं जब उनकी राजनीति का मतलब होता है। अजमेर ने सभी पीडितो के लिए मुआवजे की मांग की है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 



संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें