यशराज फिल्म्स के साथ ठगी, 2 गिरफ्तार

यशराज फिल्म्स के कंपनी मैनेजर ने बताया कि पैसा एक हफ्ता पहले ही पेमेंट कर दिया गया है। यह बात सुनते ही मगनलाल के होश उड़ गए क्योंकि पैसे उन्हें मिले ही नहीं थे।

यशराज फिल्म्स के साथ ठगी, 2 गिरफ्तार
SHARES

फेमस प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के साथ लाखो रुपए की ठगी की गयी है, जबकि यशराज फिल्म्स के साथ-साथ बॉलीवुड में किराये पर कपड़े देने वाले मगनलाल ड्रेसवाला के साथ भी रुपए की ठगी की गयी है। इस मामले में जुहू पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या है मामला?
जुहू पुलिस के जांच अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक तीन महीने पहले एक फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स ने मगनलाल ड्र्रेस वाला कपड़े किराये पर लिए थे। मगनलाल ने यशराज फिल्म्स को किराये के रूप में 1.75 लाख का बिल मेल कर दिया। कुछ दिन बीत जाने के बाद जब पैसे नहीं मिले तो मगनलाल की तरफ से यशराज फिल्म्स को फोन कर पेमेंट करने को कहा गया। लेकिन यशराज फिल्म्स के कंपनी मैनेजर ने बताया कि पैसा एक हफ्ता पहले ही पेमेंट कर दिया गया है। यह बात सुनते ही मगनलाल के होश उड़ गए क्योंकि पैसे उन्हें मिले ही नहीं थे।

मगनलाल ने यशराज फिल्म्स के सहयोग से इस मामले में जुहू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जुहू पुलिस ने मामला साइबर सेल को सौंप दिया। जब सेल के अधिकारीयों ने जांच शुरू की तो पता चला कि मगनलाल का ईमेल हैक किया गया था। मगनलाल का आधिकारिक ईमेल हैक कर पैसे मंगाए थे और उन पैसों को HSBC बैंक के खाते में ट्रांसफर किया गया था।

पुलिस ने बैंक में दिए गए केवाईसी के जरिये रवि दुबे और जितेंद्र राठौड़ को इस मामले में गिरफ्तार किया गया।  पुलिस पूछताछ में इन दोनों बताया कि इन्होने ही मगनलाल का ईमेल हैक कर पैसे खाते में ट्रांसफर करा लिए थे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें