ट्रैफिक पुलिस ने दिया मासूम को नया जीवनदान

अवैध संबंध के चलते पिड़ित बच्ची पर हुआ था अत्याचार

ट्रैफिक पुलिस ने दिया मासूम को नया जीवनदान
SHARES

मुंबई के महालक्ष्मी सिग्नल के पास शनिवार को एक 6 साल की मासून बच्ची मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अतुल आहिरे को मिला। अतुल आहिरे ने उसे अपने खर्च से अस्पताल लेकर गये और उसकी जांच कराई। जब बच्ची की जांच की गई तो पता चला की उसके उपर अत्याचार किया गया है। अतुल ने तुरंत इसकी शिकायत गांवदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।


जीटीबी अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टर से मारपीट!

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने महालक्ष्मी मंदीर के बाहर लगे सीसीटीवी की भी जांच की। सीटीवी में साफ दिख रहा था की एक 24 साल की महिला बच्चे को बेहोसी की असव्था में छोड़कर जा ही थी। पुलिस ने सीसीटीवी जांच के आधार पर महिला की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।


गैराज चलाने की आड़ में करता था वाहन चोरी, हुआ गिरफ्तार

ज्योती कांबले (24) नाम की महिला का पिड़ित बच्ची के पिता से अवैध संबंध थे। इस अनैतिक संबंध से ज्योती दो बार गर्भवती भी हुई थी। लेकिन उसे हर बार गर्भपात करना पड़ा, इसी बात से नाराज ज्योती ने एक दिन पिड़ीत बच्ची का अपहरण कर किया और उसके उपर अत्याचार किया। अर्नाला पुलिस स्टेशन के रिष्ठ पुलिस निरीक्षक केशव नाईक ने बताया की महिला के उपर पोस्को के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें