खुद को पुलिस वाला बताकर दूधवाले से मांगे रुपए, उसके बाद तो...


खुद को पुलिस वाला बताकर दूधवाले से मांगे रुपए, उसके बाद तो...
SHARES

मलाड पश्चिम के एवरसाइन नगर में अपने आपको पुलिस बताकर 60 हजार रुपये हफ्ता मागने वाले 3 लोगों को बांगुर नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजू नामका शख्स मलाड पश्चिम के एवरसाइन नगर इलाके में घर-घर दूध बेचने का काम करता है। 3 मई को सुबह एवरसाइन नगर में उसके पास 3 लोग आए। उन्होंने दूध में मिलावट की धमकी देते हुए राजू से 60 हजार रुपए की मांग करने लगे। राजू ने बांगुर नगर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और तीन लोग संतोष मोरे,समीर धुले,और कृष्णा बंडी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने तीनों को आईपीसी की धारा 385,384,170 और 34 के तहत मामला दर्ज कर बोरीवली कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इस मामले में आरोपियों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि दूधवाला दूध में पानी मिलाता है और वे इसकी पुष्टि करने गये थे। तीनों ने अपने आपको एनजीओ में काम करने वाला बताया और पुलिस पर गलत ढंग से फंसाने का आरोप लगाया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें