रिक्शे में मिली तीन दिन की लावारिस नवजात बच्ची

एक बार फिर से इंसानियत हुई तार तार

रिक्शे में मिली तीन दिन की लावारिस नवजात बच्ची
SHARES

एक बार फिर से इन्सानियत हुयी है तार-तार।  इंसानियत के इस गिरते स्तर ने तीन दिन की एक बच्ची को भी नहीं छोड़ा। दुनिया में आये हुए उसे अभी तीन चार दिन ही हुए थे कि उसे मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया गया, लेकिन कहते हैं ना वो शम्मा क्या बुझे जिसे खुद रोशन खुदा करे। 

कांजूरमार्ग में रहने वाले अमन रात 10 बजे के कारीब अपने घर जा रहे थे, तभी उन्हें एक नवजात शिशु की रोती हुई आवाज सुनाई दी।  अमन चौंक गये, आसपास कोई नजर नहीं आ रहा था। अमन ने जब ध्यान से कान लगा कर सुना तो वह आवाज एक बंद ऑटो से आती हुयी सुनाई दी। जब अमन आवाज के करीब गये और ऑटो खोला तो उनके पैर के नीचे से मानो जमीन ही खिसक गयी। ऑटो में एक नवजात बच्ची भूख से बिलख कर रो रही थी। अमन ने जब आसपास किसी को नहीं देखा तो उसने बच्ची को गोद में उठा लिया। कुछ सूझता नहीं देख अमन ने ट्वीट कर पुलिस से मदद की गुहार लगायी।  

Found this 3 to 5 day year old kid in closed auto. Please help me guys. I’ve no idea what to do? #help pic.twitter.com/ZBHg8xdLNz

— Aman (@Jugadu_banda) November 19, 2017 ">

अमन के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने तत्काल रिप्लाइ किया और अमन से पूरी जानकारी ली। पुलिस तुरंत अमन के पास पहुंची और बच्ची को लेकर कांजूरमार्ग ईस्ट पुलिस स्टेशन लेकर आए। अब बच्ची की देखभाल एक महिला कॉन्स्टेबल कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम से बेहद निराश अमन ने लिखा, 'यह बेहद दुखद है। कोई कैसे इतना घटिया काम कर सकता है।' अमन ने ट्वीट कर बताया कि बच्ची अब स्वस्थ है और उसने रोना भी बंद कर दिया है। 


For all who’s asking for baby’s health. She’s just doing fine. She’s Stopped shivering too! pic.twitter.com/qYbqd9IfYW

— Aman (@Jugadu_banda) November 19, 2017 ">


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें