सस्ती पॉलिसी के नाम पर ठगा डॉक्टर को, तीन गिरफ्तार


सस्ती पॉलिसी के नाम पर ठगा डॉक्टर को, तीन गिरफ्तार
SHARES

अपने आप को बीमा (इंश्योरेंस) कंपनी का कर्मी बता कर एक सीनियर सिटीजन के साथ ठगी करने के मामले में मुलुंड पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के नाम रामचंद्र शिंदे, रमेश रामदास उगले, मुरलीधर संतोष देशमुख है। पुलिस के मुताबिक इन तीनों ने इसी तरह से कई लोगों के साथ ठगी की है।

क्या है मामला?

मुलुंड इलाके में रहने वाले 70 वर्षीय चंद्रशेखर हरिश्चंद्र उजगरे पेशे से डॉक्टर हैं। कुछ दिनों पहले इनके फोन पर एक कॉल आया और फोन करने वाले ने अपने आपको भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का कर्मी बताया और डॉक्टर चंद्रशेखर को पॉलिसी के नाम पर बोनस के रूप में अधिक पैसे कमाने का लालच दिया। डॉ. चंद्रशेखर उक्त फोन करने वाले के झांसे में आ गए। इसके बाद डॉ. चंद्रशेखर से आरोपियों ने अलग-अलग कारण बताते हुए उनसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एक खाते में कई बार रुपया जमा करवाया। यही नहीं कुछ रकम तो आरोपियों ने कैश में भी लिया था।

जब दिन पर दिन बीतने लगे तो डॉ. चंद्रशेखर ने आरोपियों को फोन किया तो उनके फोन नंबर बंद मिले। आशंका के मद्देनजर डॉ. चंद्रशेखर ने मुलुंड पुलिस से सम्पर्क किया। मामला दर्ज कर मुलुंड पुलिस ने जब जांच शुरू की तो इस मामले में तीन लोगों रामचंद्र शिंदे, रमेश रामदास उगले, मुरलीधर संतोष देशमुख को गिरफ्तार किया।

मुलुंड पुलिस के सीनियर जांच अधिकारी श्रीपाद काले ने बताया कि इनके पास से 6 मोबाइल फोन, 13 सिमकार्ड, 5 डेबिट कार्ड और एक बाइक भी बरामद किया। यही नहीं इन आरोपियों ने इसके पहले ठाणे, नवी मुंबई में भी इस तरह के गोरखधंदे को अंजाम दे चुके हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें