ठाणे में सेफ्टी टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत

शुक्रवार की दोपहर को सेफ्टी टैंक साफ करने के लिए 8 मजदूर टैंक में उतरे थे

ठाणे में  सेफ्टी टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत
SHARES

मुंबई के पास सटे ठाणे में शुक्रवार को  सेफ्टी टैंक में उतरे  8 मजदूरों में से तीन मजदूरो की मौत हो गई है जबकी बाकी के पांच मजदूरो को बाहर निकाल लिया गया है। पांचों मजदूरों की हालत गंभीर है और उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर सफाई के लिए इस सीवर में घुसे थे,  जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है

जहरीली गैस से बेहोश हुए मजदूर

जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानिय प्रशासन को मिली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  जहरीली गैस से बेहोश हुए मजदूरों का इलाज नजदीक के मेट्रो अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है की ये हादसा ठाणे के एक पॉश सोसायटी   प्राइड प्रेसिडेंसी लुरिया में हुआ है। 

पुलिस का कहना है की  सभी मजदूर मिरा रोड के निवासी थे और फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है।  

मृतको के नाम 

अमित पुहाल (20 वर्ष)
अमन बादल (21 वर्ष)
अजय बुम्बक ( 24 वर्ष)

यह भी पढ़े- हिमलया ब्रिज हादसा - पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें