मुंबई पुलिस का कारनामा, बैग छीन कर भागते हुए तीन आरोपी कुछ ही घंटे में हुए गिरफ्तार


मुंबई पुलिस का कारनामा, बैग छीन कर भागते हुए तीन आरोपी कुछ ही घंटे में हुए गिरफ्तार
SHARES

चलते हुए आम लोगों के हाथों से बैग छिनकर फरार होने का काम करने वाले एक ही गैंग के तीन लोगों को बांद्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन तीनो आरोपियों के नाम रमेश नागरी, आरफाज खान और शादाब शेख है।

क्या था मामला?
बांद्रा पुलिस के मुताबिक मुंबई के एक बड़े सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले आईटी इंजीनियर सचिन करकेरा शनिवार को सिद्धि विनायक के दर्शन करने बांद्रा से दादर अपनी फैमिली के साथ पैदल ही जा रहे थे। शनिवार तड़के 3:15 बजे ले आसपास सचिन जब साधू वासवानी चौक पहुंचे तो अचानक वहां बाइक पर सवार होकर तीन लोग पहुंच गये। उनमें से एक ने सचिन के हाथ पर जोर से फटका मारा जबकि दुसरे ने सचिन के हाथ से उसका बैग छीन लिया और फरार हो गये। यह सब इनता जल्दी हुआ कि सचिन और उनके परिवार के सदस्य कुछ भी नहीं समझ पाए।

आरोपी हुए गिरफ्तार
इसके बाद सचिन ने तत्काल बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए तत्काल नाकाबंदी कर आरोपियों की धर पकड़ में जुट गयी। कुछ ही देर में पुलिस को बाइक पर सवार होकर जाते तीनों संदिग्ध दिख गये। पुलिस ने इन तीनों को रुकवा कर जब इनसे पूछताछ की तो ये सभी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो पुलिस को सचिन का बैग भी मिल गया। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें