प्रैंक वीडियो बनाना पड़ा भारी, तीनों लड़के हुए गिरफ्तार


प्रैंक वीडियो बनाना पड़ा भारी, तीनों लड़के हुए गिरफ्तार
SHARES

सोशल मीडिया में आपने एक वीडियो अवश्य देखा होगा जिसमें एक लड़का ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर से रिक्वेस्ट करता है कि वह एक बार उसे ट्रेन चलाने दें। ऐसे ही तीन लड़के अलग अलग मोटरमैन के पास जाकर उनसे ट्रेन चलाने की रिक्वेस्ट करते हैं। अब विक्रोली पुलिस ने इन तीनों लड़कों को मोटरमैन की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है।

ये तीनों लड़के विक्रोली के रहने वाले हैं इनके नाम अभिषेक कुनियाल(23), राहुल गोडसे (19) और शुभम शुक्ला (19) है। इन तीनों को ट्रेस पासिंग सहित रेलवे ऐक्ट की धारा 145 (बी), 146 और 147 के तहत गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में इन्हे जमानत भी मिल गयी।

बताया जाता है कि इन तीनों ने 'टीम ब्लेड' के नाम से एक  यूट्यूब चैनल शुरू किया है। जिसमें ये लोग प्रैंक वीडियो बना कर अपलोड करते थे। अपने वीडियो में ये लोग किसी के ऊपर नकली सांप छोड़ना तो मोटरमैन के पास जाकर उनसे ट्रेन चलाने की अनुमति मांगना जैसे काम किया करते थे। ये यह वीडियो लाइक्स और हिट्स मिले इसीलिए बनाया करते थे। इन विडियोज के जरिये इन्हे लाखों व्यूज मिलते थे और साथ में कमाई भी होती थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें