आपका इलाज कर रहा डॉक्टर 'मुन्ना भाई MBBS' तो नहीं?


आपका इलाज कर रहा डॉक्टर 'मुन्ना भाई MBBS' तो नहीं?
SHARES

फिल्म मुन्ना भाई MBBS में मुन्ना भाई यानी अभिनेता संजय दत्त फ्राड करके डॉक्टरी की पढ़ाई पढ़ते हैं, यह तो हो गई रील लाइफ की बात। लेकिन आपको हम बता दें कि रियल लाइफ में ऐसे कई मुन्ना भाई हैं जो फर्जी डिग्री लेकर डॉक्टर बने हुए हैं। अग्रीपाड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (MMC) की शिकायत पर दो फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। इनके नाम स्नेहल ज्ञाती और साजिद सुबेदार है। इनसे पूछताछ के बाद 30 फर्जी डॉक्टरों के नाम सामने आये हैं।

अग्रीपाड़ा पुलिस ने कुछ दिन पहले ऐसे 58 डॉक्टरों के खिलाफ केस दाखिल किया था जिन्होंने परेल स्थित कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन एंड सर्जन (CPS) महाविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा का फर्जी सर्टिफिकेट बनवा कर अवैध रूप से डॉक्टरी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इन फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

साल 2016 में भी सीपीएस कॉलेज के नाम से फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप में 20 लोगों के खिलाफ दोषी पाया गया था और उनके प्रैक्टिस रद्द कर दिए गए थे। यह मामला सामने आने के बाद MMC (Maharashtra Medical Council) ने अपने सभी छात्रों द्वारा सबमिट किये गए डॉक्युमेंट्स की जांच पड़ताल भी की थी। साथ ही साल 2017-18 में सीपीएस से फर्जी सर्टिफिकेट बनवा कर डॉक्टरी कर रहे कुल 58 डॉक्टरों की शिकायत MMC ने की थी। इन डॉक्टरों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, साइकोलॉजिस्ट, सर्जन जैसे डॉक्टर शामिल हैं. ये डॉक्टर अवैध रूप से अपनी दुकानदारी चला रहे थे।

कुछ पैसों के चक्कर में आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना इन फर्जी डॉक्टरों यानी मुन्ना भाइयों के लिए खिलवाड़ है। लेकिन इस बात की जिम्मेदारी आप पर भी है आप थोड़ा सतर्क रहें। डॉक्टरों पर जरा भी संदेह होने पर तत्काल पुलिस को खबर करें। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें