स्कूल से बोर्ड परीक्षा पेपर चोरी मामले में चार गिरफ्तार


स्कूल से बोर्ड परीक्षा पेपर चोरी मामले में चार गिरफ्तार
SHARES

दहिसर पूर्व घरटन पाड़ा के इसारा विद्यालय में पिछले दिनों स्कूल में बोर्ड परीक्षा के पेपर चोरी कर लिए गए थे, इस मामले में पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी उसी इलाके के रहनेवाले हैं। साथ ही पुलिस बाकी के लोगों में और किस किस का समावेश है इस बात की जानकारी प्राप्त कर रही है। 

इन लोगों ने दहिसर के इसारा विद्यालय से दसवीं बोर्ड के पेपर ही चुरा लिए थे वो भी मात्र 10 रुपये के लिए, दरअसल आरोपियों की आदत रद्दी चुराकर बेचने की थी और स्कूलों से अच्छी खासी रद्दी मिल जाया करती थी जिसे चुराकर 10 रुपये किलो में बेचा जाना था, लेकिन मामला पुलिस तक पहुंचने पर रद्दी की गड्डी को दहिसर पूर्व धारखाडी के ऊपर जंगल में छोड़ दिया। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल से 330 पेपर बरामद किये हैं जिसमें 181 इतिहास के 149 और साइंस के 150 पेपर हैं। मामले में गिरफ्तार आरोपी हरीश शर्मा और अकीब शेख के अलावा दो नाबालिग आरोपी भी शामिल है।


दरअसल बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद उसे चेकिंग करने के लिए अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में भेजा जाता है जहां पेपर चेक किया जाता है। उसी दौरान प्रिंसिपल के ऑफिस में रखे बोर्ड के पेपर पर ये आरोपी हाथ साफ कर गए। पुलिस ने इन्हें उसी इलाके से गिरफ्तार भी कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी घरटन पाड़ा के ही रहनेवाले हैं। वो इसे चोरी करके रद्दीवाले को बेचकर पैसे इकट्ठा करना चाहते थे जिसके लिए इन लोगों ने पेपर चोरी किया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें