प्रॉपर्टी विवाद में रिश्तेदारों ने महिला को उतारा मौत के घाट


प्रॉपर्टी विवाद में रिश्तेदारों ने महिला को उतारा मौत के घाट
SHARES

विलेपार्ले इलाके में प्रॉपर्टी विवाद के चलते चार रिश्तेदारों ने मिल कर एक 42 वर्षीय महिला की पत्थरों से मार-मार कर हत्या कर दी। चौकानें वाली बात या है कि इन चारों ने महिला की हत्या उसकी 19 वर्षीय बेटी के सामने ही कर दी। विलेपार्ले पुलिस अब हत्या का मामला दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। इन चारों आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। 


क्या था मामला?

विलेपार्ले पुलिस के जांच अधिकारी के मुताबिक़ विलेपार्ले के मालवी रोड पर स्थित चिखलवाड़ी परिसर में मयूरी घोलम नामकी अपनी 19 वर्षीय बेटी मिताली के साथ रहती थी। इनके पड़ोस में ही इनके रिश्तेदार महेंद्र गोरुले और संदीप गोरुले भी अपने परिवार के साथ रहते थे। पिछले कई दिनों से मयूरी और गोरुले परिवार के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। प्रॉपर्टी विवाद के चलते इनमे कई बार आपस में तूतू-मैंमैं भी हो चुकी थी।

गुस्से में आकर कर दी हत्या 

घटना वाले दिन यानि बुधवार को भी इन दोनों के बीच फिर से प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा काफी बढ़ गया, इसी दौरान संदीप गोरूले और महेंद्र गोरूले ने मयूरी पर हमला कर दिया। इस हमले में संदीप और महेंद्र की पत्नी इंदू और सोनल भी शामिल थीं। इनके झगड़े के दौरान मिताली ने अपनी मां को बचाने के भरकस प्रयास की लेकिन नाकामयाब रही। इन चारों ने मयूरी पर पेवर ब्लॉक से कई बार हमला उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। हमला करने के बाद यह चारों वहां से भाग गए।  

पड़ोसियों की मदद से अचेत पड़ी मयूरी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मयूरी की बेटी मिताली के बयान के आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: मंत्रालय के सामने व्यक्ति ने की आत्महत्या की कोशिश

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें