भांडुप में बुजुर्ग ने किया सुसाइड


भांडुप में बुजुर्ग ने किया सुसाइड
SHARES

खिंडीपाडा - भांडुप में रहने वाले ६० वर्षीय अशोक आरवी नाम के बुजुर्ग ने बुधवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरवी ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। घटना की भांडुप पुलिस जांच कर रही है। आरवी भांडुप पश्चिम के खिंडीपाडा इलाके में पत्नी के साथ रहते थे। बुधवार दोपहर आरवी ने साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पास में रहने वाले व्यक्ति के बुलाने पर जब आरवी ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने घर में झांकने पर आरवी को फांसी पर लटका पाया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आरवी को मुलुंड के अग्रवाल अस्पताल ले गयी। जहां डॉक्टरों ने आरवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरवी के घर से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें