नकली टीसी गिरफ्तार


नकली टीसी गिरफ्तार
SHARES

नकली रेलवे टीसी बनकर लोगों के टिकट चेक करने के बहाने उनसे पैसा वसूल करने वाले 60 वर्षीय शख्स रवींद्र नेटबजी को अँधेरी रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रवींद्र को कोर्ट में पेश किया जहाँ जज ने 28 जून तक पुलिस हिरासत में  रखने का आदेश दिया है।


अँधेरी जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रसाद पांढरे ने बताया कि रेलवे विभाग को खबर मिली कि कोई नकली टीसी बनकर यात्रियों को किसी न किसी बहाने परेशान कर उनसे वसूली कर रहा है। खबर मिलते ही हमने टीम बनाकर रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया। टीम ने देखा कि रवींद्र लोगों से फाइन मारने के बहाने 500 और 1000 रुपये वसूल रहा है। जीआरपी के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथ पकड़कर अँधेरी रेलवे पुलिस स्टेशन ले गए. जीआरपी ने उसे कोर्ट में पेश किया जहाँ जज ने उसे 28 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें