हवाला गैंग का पर्दाफाश


हवाला गैंग का पर्दाफाश
SHARES

पुलिस ने मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे पर हवाला के लिए काम करनेवाले आठ लोगों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। इन आठ लोगों में 3 महिलाएं है। ये गिरोह दुबई में विदेशी मुद्रा के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीद कर इन्हे भारत में बेचता था। आठ लोगों के नामों में मुशफ मोहिनुद्दीन जमदार, मोहम्मद आरिफ मोहम्मद यलेक, जबीर यूनिस शेख, निसार अहमद, सैयद जावेदली अरगीली, महमूद कलंदर शेख, पटनी सोहेल अब्दुल रज्जाक है।


यह भी पढ़े- पत्नी की हत्या करने के बाद उसे दे रहा था आत्महत्या का रुप


5 अप्रैल को हवाई अड्डे पर किया गिरफ्तार

पुलिस ने दुबई में 5 अप्रैल को हवाई अड्डे पर जा रहे दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उन सभी से ग्यारह पासपोर्ट, दुबई टिकट और वीजा बरामद किया था। इन लोगों के पास से 17.30 लाख रुपये के संयुक्त अरब अमीरात के हिरो को जब्त किया गया। समूह ने पहले 57 लोगों को दुबई में भेज दिया था। पुलिस ने जांच की है कि ये सभी लोग डोंगरी, मानखुर्द के रहनेवाले है।


यह भी पढ़े- कांजूरमार्ग पुलिस की थर्ड डिग्री से आरोपी की मौत?


अब तक 23 लोगों को किया गया गिरफ्तार

दरअसल दुबई में इलेक्ट्रोनिक सामानों के दाम काफई कम है , लिहाजा ये गैंग दुबई में नकली पासपोर्ट बनाकर 10 से 12 लोगों को दुबई भेजता था। और वहां से इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदकर उन्हे भारत में अवैध तरिके से बेचता था।पुलिस ने इस मामले में पहले भी 15 लोगों को गिरफ्तार किया है , कुल मिलाकर अब यह संख्या 23 हो गई है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें