चाय बनी मौत का कारण


चाय बनी मौत का कारण
SHARES

सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन मुलुंड में घटी एक घटना के लिए लोग चाय को जिम्मेदार मान रहे हैं। जी हां! वही चाय जिसे आम से खास सभी लोग चुस्की लेकर पीते हैं।

घटना के अनुसार मुलुंड पश्चिम के पांच रास्ता में गुरुवार शाम को एक कार ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम शांताबाई था जो 95 साल की थी।

मुलुंड पुलिस वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक श्रीपाद काले के अनुसार शांताबाई मुलुंड पांच रास्ता के सीता बाई चाल में अकेली रहती थी। काफी बुजुर्ग हो चुकी शांताबाई को चलने फिरने में भी परेशानी होती थी। घटना वाले दिन शांताबाई चाय पीने के लिए सड़क पर स्थित एक दूकान पर जा रही थी, कि पीछे से तेज गति से आती एक हौंडा सिटी कार ने शांताबाई को ठोकर मार दी। इतना ही नहीं ठोकर मरने के बाद हौंडा सिटी कार वाला मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने शांताबाई को नजदीकी अग्रवाल अस्पताल ले गये, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात मोटर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 304 अ, 279 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें