'फर्जी लाइफ इंश्योरेंस' कंपनी से इस तरफ के फोन आए तो हो जाए सावधान


'फर्जी लाइफ इंश्योरेंस' कंपनी से इस तरफ के फोन आए तो हो जाए सावधान
SHARES

मुंबई की क्राइम ब्रांच 11 ने एक ऐसे अंतर्राजीय गिरोह को पकड़ा है जो लोगों को लाइफ इन्सुरेंस के नाम पर चुना लगाता था। यह गिरोह लाइफ इन्सुरेंस लेने वाले लोगों को स्कीम के तहत बड़ा विनिंग अमाउंट जीतने का लालच देता और उन्हें अपने जाल में फंसाता था। इस मामले में क्राइम ब्रांच 11 ने इस गिरोह के 8 सदस्य को पकड़ा। यही नहीं इनके पास से ब्रांच ने 30 सिम कार्ड, 18 लैपटॉप भी जब्त किया।

क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर निसार तांबोली ने बताया कि इस गिरोह का प्रमुख कप्तान सिंह और आशीष कुमार गुप्ता थे, जो पहले इंश्योरेंस कंपनी में ही काम करते थे। तांबोली ने आगे बताया कि इनके पास लोगों के पालिसी ले चुके लोगो का डेटा था, यह लोग डेटा में शामिल लोगों के पास फोन करते और अपने आप को प्रतिष्ठित इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बता कर उनसे फर्जी नई-नई स्कीम के ऑफ़र लालच देते थे।

यह कर्मचारी लोगों से कहते कि आपने लाइफ इंश्योरेंस लिया है आपको कुछ ही दिनों में स्कीम के तहत 30 हजार से लाकर लाख रूपये तक वापस मिल जाएंगे। लोगों को विश्वास हो इसके लिए वे संबंधित लोगों को उनकी पालिसी नंबर भी बता देते थे।

उसके बाद यह लोग अपने शिकार को ईनाम जितने की रकम को पाने के लिए एक बैंक अकाउंट नंबर देकर उसमें कुछ रकम जमा कराने को कहते। इसी तरह से इस गिरोह ने मालाड के एक व्यापारी से 22 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। अप्रैल 2015 से फरवरी 2017 के दौरान इस गिरोह ने इसी तरह से इस व्यापारी से 32 लाख रूपये जितने का लाच देकर उससे 22 लाख रुपए जमा करवा चुके थे, लेकिन जब व्यापारी को सारा मामला समझ में आया तो उसने पुलिस से शिकायत की।

शुरूआती जांच में जब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जाँच शुरू की तो जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी गोवा के किसी होटल में ठहरा हुआ है, जब तक पुलिस वहां पहुंची आरोपी वहां से फरार हो चूका था। 200 होटलों और लॉज में तलाशी के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी नॉएडा में एक कॉल सेंटर चला रहा है। पुलिस ने तत्काल वहां पहुँच कर आशिष कुमार गुप्ता (30) अनिल सिंह राजावत, राजनाथ सिंह चौहान, हरीश गोस्वामी (28), राजा उर्फ अनिल तिवारी (20), रिंकु सोलंकी (24) भूपेंद्र भदौरिया(23) को गिरफ्तार किया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 








Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें