ट्रेन हादसे में एक की मौत एक जख्मी, बड़ा सवाल- कब रुकेंगे हादसे?


ट्रेन हादसे में एक की मौत एक जख्मी, बड़ा सवाल- कब रुकेंगे हादसे?
SHARES

रेलवे द्वारा बार बार चेतावनी देने और तमाम सुविधा करने के बाद भी यात्री हादसे का शिकार हो रहे हैं।  गुरुवार को भी दो लोगों की मौत इसी तरह से हुई। 17 वर्षीय ज्योति वर्मा रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गयी तो एक 23 वर्षीय युवती तेजश्री वैद्य चलती ट्रेन से गिर पड़ी। ज्योति की जहां मौत हो गयी तो तेजश्री अभी भी गंभीर रूप से घायल है।



 कॉलेज छात्रा की हुई मौत 

बताया जाता है कि विक्रोली के पार्कसाईट इलाके में रहने वाली ज्योति वर्मा विद्याविहार के सोमैया कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। गुरुवार को कॉलेज जाने के लिए जब वह स्टेशन पहुंची तो पटरी पार करने लगी, लेकिन अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गयी। घायल ज्योति को तत्काल राजावाड़ी अस्पताल ले जाय गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।



दरवाजे पर खड़ा होना पड़ गया भारी 

जबकि दूसरी घटना के मुताबिक घाटकोपर में रहने वाली तेजश्री वैद्य ठाणे जाने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रही थी। जब ट्रेन दादर से माटुंगा जा रही थी तभी तेजश्री को चक्कर आ गया। ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी तेजश्री नीचे गिर पड़ी। उसे तत्काल सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां अभी भी उसे होश नहीं आया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसके हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं हैं। तेजश्री के बैग से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान हुई और उसके घर वालों को सूचित किया गया।




 कब रुकेंगे हादसे?

आपको बता दें कि मुंबई में ही हर दिन 17 से 18 लोग रेल हादसे का शिकार होते हैं। जिनमे से 8 से 9 लोग मौत का शिकार हो जाते हैं।हादसों और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे द्वारा तमाम प्रयास कर उपाय किये जाते हैं लेकिन वो काफी साबित नहीं हो रहे हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें