पढ़ाई के लिए विदेश न जाना पड़े, खुद को करवा लिया गिरफ्तार

मलय की इच्छा घर वालों के एकदम थी। मलय विदेश जाकर पढ़ाई करने के खिलाफ था, लेकिन घरवालों के आगे उसकी एक न चली। इसके बाद घर के दबाव में आकर मलय ने एक नकली वीजा बनवाया और पासपोर्ट लेकर विदेश के लिए रवाना हो गया।

पढ़ाई के लिए विदेश न जाना पड़े, खुद को करवा लिया गिरफ्तार
SHARES

पुलिस ने एक 23 साल के मैकेनिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसे उस समय गिरफ्तार किया जब यह विदेश जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा। दरअसल जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का वीजा नकली मिला। आरोपी का नाम मलय दावरा है।

क्या था मामला?
मूल रूप से गुजरात का रहने वाला मलय ने सूरत से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उसके परिवार वालों की इच्छा थी कि मलय विदेश जाकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करे। यही नहीं उसके घर वालों ने अमेरिका के एक कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी भरा था, इसके बाद कॉलेज की तरफ से परीक्षा देने के लिए बुलाया गया था।

लेकिन मलय की इच्छा घर वालों के एकदम थी। मलय विदेश जाकर पढ़ाई करने के खिलाफ था, लेकिन घरवालों के आगे उसकी एक न चली। इसके बाद घर के दबाव में आकर मलय ने एक नकली वीजा बनवाया और पासपोर्ट लेकर विदेश के लिए रवाना हो गया। जब वह मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा। इमिग्रेशन काउंटर द्वारा जब मलय का वीजा चेक किया गया तो वीजा नकली होने की बात सामने आई। इसके बाद मलय को गिरफ्तार कर लिया गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें