तीसरे व्यक्ति से संबंध बनाने पर एक दोस्त ने की दूसरे दोस्त की हत्या

पेशे से कंप्यूटर इंजिनीयर धवल और पार्थ एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया के कारण संपर्क में आये। इसके बाद दोनों के बीच संबंध स्थापित होने लगे।

तीसरे व्यक्ति से संबंध बनाने पर एक दोस्त ने की दूसरे दोस्त की हत्या
SHARES

मुंबई में एक दोस्त ने अपने ही दूसरे दोस्त की हत्या इसीलिए कर दी क्योंकि दूसरे दोस्त ने एक तीसरे व्यक्ति के साथ समलैंगिक संबंध स्थापित किया था। यही नहीं इन दोनों के बीच में भी आपसी संबंध थे। आरोपी का नाम धवल उनादकड है जबकि मरने वाले का नाम पार्थ रावल है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या था मामला?

अंग्रेजी अख़बार टीओआई के मुताबिक पेशे से कंप्यूटर इंजिनीयर धवल और पार्थ एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया के कारण संपर्क में आये। इसके बाद दोनों के बीच संबंध स्थापित होने लगे। इसी बीच सोशल मीडिया के जरिये ही इनकी पहचान तीसरे शख्श मोहम्मद आसिफ के साथ हुआ। इसके बाद यह सभी गे-रिलेशनशिप में आए।

पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले पार्थ और धवल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पार्थ ने धवल को ब्लॉक कर दिया साथ ही उससे बात करना भी बंद कर दिया। इसी बीच धवल रविवार के दिन जब आसिफ घर पर पहुंचा तो उसने वहां पार्थ को भी मौजूद पाया। इसी दौरान धवल और पार्थ के बीच झगड़ा शुरू हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि धवल ने पार्थ के सिर पर भारी चीज से हमला किया। इस हमले में पार्थ गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद आसिफ और धवल ने उसे तत्काल इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले गए।

पूछताछ में आसिफ ने पुलिस को बताया कि अस्पताल से पार्थ का मलहम पट्टी करके धवल अपने घर कांदिवली चला गया और पार्थ को लेकर आसिफ अपने घर आ गया। आसिफ के मुताबिक़ रात को जब आसिफ पार्थ का हालचाल पूछने उसके कमरे में गया तो पार्थ अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। आसिफ उसे तत्काल लीलावती अस्पताल ले गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पार्थ को मृत घोषित कर दिया। 

 इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने आसिफ की शिकायत पर धवल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के आदेश के बाद धवल को 9 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें