तेज कार सवार ने रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर चल रहे व्यक्ति के उपर चढाई कार

पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है

तेज कार सवार ने रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर चल रहे व्यक्ति के उपर चढाई कार
SHARES

बीती रात महालक्ष्मी इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने फूटपाथ  पर सो रहे एक शख्स को कूचल दिया। । घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकी अभी तक ये साफ नहीं हो पाया की गाड़ी चलानेवाला नशे में था या नहीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।  हादसे में फूटपाथ पर चलनेवाले शख्स की मौत हो गई।  

टक्कर से हुई मौत

मृतक राजेंद्र प्रसाद राम अंधेरी में रहता था और ताड़देव में अपनी नौकरी कर रहा था। रात में हर रोज की तरह काम खत्म कर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार  मर्सिडीज ने उन्हे जोरजार टक्कर मार दी।  ये कार हिरा व्यापारी ललित अदानी के लड़के  चैतन्य की बताई जा रही है और बताया जा रहा है की वही उस समय गाड़ी चलाया रहा था। 


पुलिस ने इस मामले में आरोपी चैतन्य को गिरफ्तार किया है और उसे आज यानी की मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।  


यह भी पढ़ेईद के मौके पर एसटी में मुस्लिम समुदाय के लोगों के जल्द मिलेगी पगार

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें