मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर विक्रोली के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पीछे से स्विफ्ट को टक्कर मार दी जिसके बाद कार सामने खड़ी डंफर में जा घुसी, इस हादसे में कार में सवार 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें नज़दीक के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमे 2 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रह है।
पुलिस के मुताबिक हादसा करीब साढ़े 12 बजे हुआ था और हादसे के बाद ट्रक वाला फरार हो गया है, हालांकि पुलिस कंट्रोल को इसकी जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है, साथ साथ ये भी पता कर रही है कि जो डंफर सड़क के किनारे खड़ी थी वो वहां पर कैसे आई।