रेप के आरोपी अभिनेता के समर्थन में उतरीं पूजा बेदी, कहा- शुरू हो #mentoo अभियान

पूजा ने कहा कि, मैं हमेशा से ही महिलाओं के अधिकारों के लिए बोलती आई हूं। लेकिन अब लगता है पुरुषों के लिए भी खड़े होना चाहिए और मी टू की तर्ज पर मैन टू मूवमेंट चलाना चाहिए।'

रेप के आरोपी अभिनेता के समर्थन में उतरीं पूजा बेदी, कहा- शुरू हो #mentoo अभियान
SHARES

महिला ज्योतिष के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये टीवी एक्टर करण ओबेरॉय के समर्थन में फिल्मों में काम करने वाले कई दोस्त उतर आये हैं। इनमें मुख्य रूप से पूजा बेदी और सुधांशु पांडे जैसे लोग शामिल हैं। करण के दोस्तों ने एक प्रेस कांफ्रेस का आयोजन कर करण पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया। इस मौके पर करण की बहन गुरवाणी ओबेरॉय, पूजा बेदी, बैंड ऑफ बॉयज के सदस्य सुधांशु पांडेय, शेरिन वर्गीश, चैतन्य भोसले और सिद्धार्थ हल्दीपुर जैसे लोग मौजूद थे।  

इस मौके पर पूजा बेदी ने कहा कि, मैं करण को काफी दिनों से जानती हूँ, वे इस तरह के इंसान हैं। उन्होंने खुद उस महिला के खिलाफ साल 2018 में शिकायत दर्ज करवाई थी, इसी का बदला लेने के लिए वह महिला ने करण पर संगीन आरोप लगाया है। पूजा ने आगे कहा कि, मैं हमेशा से ही महिलाओं के अधिकारों के लिए बोलती आई हूं। लेकिन अब लगता है पुरुषों के लिए भी खड़े होना चाहिए और मी टू की तर्ज पर मैन टू मूवमेंट चलाना चाहिए।'

प्रेस कांफ्रेस में शामिल सुधांशु पांडेय ने कहा, वे करण को कई सालों से जानते हैं। उन्होंने करण को कभी भी किसी भी महिला के साथ ऊंची आवाज में बात करते हुए आज तक नहीं देखा है।

आपको बता दें कि पीड़ित महिला ने ओशिवारा पुलिस में करण के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि, करण ने उसके साथ  शादी का वादा करके रेप किया। महिला का यह भी आरोप है कि करण के पास उनके कुछ आपत्तिजनक विडियो और फोटो भी हैं। इन विडियो और फोटो के आधार पर करण ने उन्हें धमकी दी और पैसा भी वसूला।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें